छत्तीसगढ़

कोयले की अफरा तफरी करने के मामले में पार्षद का पुत्र गिरफ्तार

बिलासपुर। पार्षद का बेटा कोल डिपो की आड़ में कोयले की अफरा-तफरी करता था। उसने खदान से कोयला लेकर निकले ट्रेलर को अपने डिपो में अनलोड कराया और घटिया क्वालिटी का मिलावटी कोयला लोड दिया। केस दर्ज होने के बाद 2 साल से फरार कोल डिपो संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने बताया कि, फिल कोल वाशरी के मैनेजर ने कोयला चोरी की शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि साल 2022 में उनकी कंपनी का ट्रेलर गेवरा से कोयला लोड कर घुटकू स्थित वाशरी के लिए निकला था। ड्राइवर बसंत ने अपने मालिक शारदा राठौर के साथ मिलकर मोहतराई स्थित मौर्या कोल डिपो के मालिक रोमी मौर्य से मिलीभगत कर अच्छी क्वालिटी के कोयले को उतार लिया। इसके बाद वजन बराबर करने के लिए ट्रेलर में खराब क्वालिटी का कोयला लोड कर दिया।

कोल वाशरी में ड्राइवर जब कोयला लेकर पहुंचा, तब उसकी जांच कराई गई, जिसमें कोयले की क्वालिटी खराब मिलने पर ड्राइवर से पूछताछ की गई। डर के कारण ड्राइवर ने सच्चाई बता दिया। जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर बसंत, वाहन मालिक शारदा राठौर समेत अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पार्षद बंधु मौर्य का बेटा कोल डिपो संचालक रमाकांत उर्फ रोमी मौर्य फरार हो गया था। पुलिस उसकी दो साल से तलाश कर रही थी। पुलिस को जानकारी मिली कि वो अपने घर पर है। इस पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button