माजदा से टकराकर स्कूटी सवार युवक का सिर धड़ से हुआ अलग

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छांछी बस स्टैंड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी पर तेज रफ्तार माजदा वाहन ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया. इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
मृतक युवक स्कूटी पर सवार होकर कसडोल से शिवरीनारायण मेले में जाने के लिए निकला था. हादसे के समय उसके साथ दो अन्य युवक भी मौजूद था, जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल युवकों को इलाज के लिए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार मृतक कसडोल के इंदिरा कॉलोनी का निवासी था. घटना की सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अज्ञात वाहन की पतासाजी की जा रही है, वहीं घायल युवकों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि घटना कैसे हुई और युवक कहां जा रहे थे. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.