छत्तीसगढ़

विधायक देवेंद्र यादव सहित कांग्रेस के 13 नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज

रायपुर। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुए विधायक देवेंद्र यादव की अब भी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, लगभग 7 महीने के बाद शुक्रवार की देर शाम विधायक देवेंद्र यादव जेल से रिहा हुए। इस दौरान उनके समर्थकों और कांग्रेस नेताओं ने  सेंट्रल जेल के बाहर सड़क पर जश्न मनाना शरू कर दिया था। जिससे काफी जाम की स्थिति बन गई थी. इसी मामले को लेकर गंज थाना रायपुर में BNS की धारा 126(2), 3(5) तलक तहत विधायक देवेंद्र यादव समेत 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

कांग्रेस के जिन नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है उनमें देवेन्द्र यादव, सुबोध हरितवाल, शांतनु झा, आकाश शर्मा, शोएब ढेबर, अतीक मेमन फराज, फरदीन खोखर, अनवर हुसैन, शेख वसीम, नीता लोधी, बाबी पांडे, शिबली और मेराज खान का नाम शामिल है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button