छत्तीसगढ़

पैतृक संपति को लेकर अस्पताल के अंदर डॉक्टर भाईयो के बीच हुई मारपीट

बिलासपुर। बिलासपुर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मगरपारा स्थित किस्म अस्पताल की संपति को लेकर दो सगे भाई जो पेशे से डॉक्टर है। रविवार को पिता की संपति को लेकर फिर से आपस में भीड़ गए और मारपीट करने लगे। इस घटना के बाद दोनों पक्ष थाना पहुंचकर अपनी अपनी शिकायत दर्ज कराई जहां पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने दोनों भाइयों के ऊपर अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार इन भाइयों के बीच में काफी समय से संपत्ति का विवाद चल रहा है। जो न्यायालय में लंबित है। इसके पहले भी दोनों भाइयों की आपस में कई बार मारपीट हो चुकी है। दरअसल पूरा विवाद पैतृक संपति को लेकर चले आ रहा है।डॉक्टर स्व.वाय आर कृष्णा की मौत के बाद से इनके बेटे को बीच में उनकी संपति को लेकर विवाद चले आ रहा है। जहां पर रवि शेखर और राज शेखर जो दोनों पेशे से डॉक्टर है। दोनों भईयो का यह विवाद काफी पुराना है।

बड़े भाई डॉक्टर राज शेखर ने मीडिया से बात करते हुए बताया और आरोप लगाया कि मेरे छोटे भाई और एक उनकी महिला सहयोगी के द्वारा ओपीडी में घुसकर मेरे साथ मारपीट की। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज अस्पताल में लगे कैमरे में कैद है। वहां से पूरी घटना का वीडियो निकल जायेगा जिसमें यह स्पष्ट हो जायेगा कि मारपीट कौन किया है। वही इनके द्वारा जबरन अस्पताल में कब्जा कर लिया गया। कोर्ट से मेरे पक्ष में फैसला आने के बाद भी मुझे अस्पताल में जाने नहीं दिया जाता। वही इनके द्वारा अस्पताल में अपने तरीके मनमर्जी करते हुए जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट करते है। डॉक्टर राज शेखर ने बताया कि अभी तक इनके खिलाफ तीन बार अपराध दर्ज हो चुका है। मेरे छोटे भाई और उनकी महिला सहयोगी जबरन का दबाव बनाते है, जबकि मेरे भाई की महिला सहयोगी अस्पताल में कर्मचारी के रूप में डॉक्टर है।लेकिन इन दोनों के द्वारा बहुत ज्यादा परेशान किया जा रहा है।


वही दूसरे भाई डॉक्टर रवि शेखर ने बताया कि मेरे बड़े भाई के द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई।यह संपति मेरे और मेरी मां के नाम से है जिसको लेकर बड़े भाई के द्वारा कोर्ट मे झूठा केश किया गया है। जिसको लेकर हमारे द्वारा भी कोर्ट में इस मामले को लेकर खारिज़ के लिए लगाया है जो अभी पेंडिंग है। वही दो वर्ष पूर्व सन 2022 में मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया जिसमें मेरे सर पर चोट आई थी लेकिन मेरे द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई, फिर रविवार को मेरे बड़े भाई के द्वारा मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया गया। मेरे बड़े भाई संपति को हड़पना की नियत से यह काम कर रहे है

।बहरहाल इस पूरे मामले में पुलिस अपराध कायम करके अपनी जांच में जुट गई है।इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी सुमंत राम साहू ने बताया कि पिता की मौत के बाद दोनों भाईयो के बीच पैतृक संपति को लेकर मारपीट किए है। दोनों पक्ष थाना आए जहां पर इन दोनों भाईयो के खिलाफ अपराध कायम कर लिया गया है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button