मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक संपन्न, बस्तर का विकास कैसे हो पर की गई महत्वपूर्ण चर्चा
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के चित्रकोट में आयोजित बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक खत्म हो गई हैं। सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में चली यह बैठक लगभग दो घंटे तक चली। बैठक में विभागीय मंत्रियों समेत कई अधिकारी मौजूद थे। सीएम श्री साय ने कहा कि, बस्तर के विकास को लेकर हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी सदस्यों की राय ली गई। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों से राय लेकर यह चर्चा की गई कि, बस्तर में जल्द शांति स्थापित हो और रुके विकास कार्यों को तेज किया जाए।
मुख्यमंत्री ने एनएमडीसी अफसरों को हिदायद दी कि, जल्द ही बस्तर में पानी की समस्या दूर हो। पर्यटन को बढ़ाने के लिए भी योजना बनाई गई है और प्राधिकरण के 70 से 75 करोड़ के सभी काम को पूरा करना ही मुख्य उद्देश्य है। बस्तर के सुदूर इलाकों में पानी, बिजली, सड़क जैसी गंभीर मुद्दों पर फोकस किया गया और आने वाले समय मे सभी काम समय पूर्ण किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि, अब बस्तर विकास की रफ़्तार में आगे बढ़ेगा और जो मामले आएंगे उसे सरकार और अधिकारी दूर करेंगे।
इस मौके पर सीएम श्री साय ने बस्तर हाट की थीम पर आधारित एक्सपीरियंस जोन एवं विभिन्न विभागीय स्टालों का अवलोकन किया। प्राधिकरण की बैठक स्थल पर संभाग के सात जिलों बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर, सुकमा और बीजापुर की विकास योजनाओं और उपलब्धियों को स्टॉल के जरिए साझा किया। इन स्टालों में विकास और नवाचार की विस्तृत झलक दिखी।