विविध ख़बरें

छत्तीसगढ़ मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी ने ईद मिलादुन्नबी पर कराया वृद्धाश्रम में भोजन

भिलाई। छत्तीसगढ़ मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी द्वारा हर साल की इस साल भी ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सेक्टर स्थित वृद्धश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को भोजन कराकर उनकी सेवा की गई।

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रबी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख को मीलाद उन नबी मनाया जाता है जिसे ईद मिलादुन्नबी कहा जाता है। माना जाता है इस दिन मक्का शहर में 571 ईस्वी में पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब का जन्म हुआ था। उन्हीं की याद में ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाता है। इस साल ये दिन अंग्रजी कैलेंडर के अनुसार 16 सितंबर को है। इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी द्वारा सेक्टर 2 स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों की सेवा कर वृद्धजनों को फल और मिठाई का वितरण कर भोजन कराया गया।

छत्तीसगढ़ मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी द्वारा हर समय पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलते हुए गरीब दुखियों एव जरूरतमंदों की सहायता की जाती रही है। वह कोविड काल हो या कोई और आपातकालीन समय हर मुसीबत में सर्वधर्म समभाव की भावना से यह संस्था कार्य करती आ रही है। हर समय सभी के सुख दुख शामिल होने वाली सामाजिक संस्था छत्तीसगढ़ मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी दीन दुखियों और जरूरत मंदो की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है।

वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों की सेवा करने वालों में प्रमुख रूप से मुस्तफा, निजाम भाई, घोलू, इनायत,कादिर, सादिक, इमरान, जाकिर, अफजल, अफसर, सद्दाम, जमाल भाई, मुकीद भाई, रौशन, हकीम चौधरी, कुदरत भाई, दानिश, मोइदा, अर्श अली, जुम्मू भाई, जमीर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button