विविध ख़बरें

6 महीने के मासूम सहित चार लोगों की निर्मम हत्या करने वाले एक नाबालिग सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छरछेद में चार लोगों की बेरहमी से हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में नाबालिग लड़की, महिला सहित पांच लोग आरोपी हैं. मामले का खुलासा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने किया.

उन्होंने बताया कि बुधवार की रात ग्राम छरछेद निवासी चेतराम, यशोदा बाई केवट, जमुना बाई केवट और जमुना बाई के पुत्र की हत्या हुई थी. इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।

 

मामले में पुलिस की जांच पता चला कि आरोपियों ने घन (बड़े हथौड़ा) से मारकर सभी की बेरहमी से हत्या कर दी है. इसमें यह भी बात निकलकर आई कि आरोपियों की पुत्री को मानसिक समस्या थी. इस पर गांव में जादू टोना की चर्चा चली. आरोपियों ने मृतकों पर जादू टोना का आरोप लगाकर पहले धमकाया था और बाद में उनकी हत्या कर दी.

इस मामले में पुलिस ने जांच के दौरान रामनाथ पाटले, दिल कुमार पाटले, दीपक पतले, ललिता पाटले और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.

Related Articles

Back to top button