मनेन्द्रगढ़

बस स्टैंड काली मंदिर से निकल गई,901 मीटर की निकाली गई माता की चुनरी यात्रा। शहर में जगह जगह हुआ स्वागत। हजारों की संख्या में दर्शन के लिये पहुंचे लोग

मनेन्द्रगढ़ जिला जिला एम,सी बी,901 मीटर की निकाली गई माता की चुनरी यात्रा। शहर में जगह जगह हुआ स्वागत। हजारों की संख्या में दर्शन के लिये पहुंचे लोग
901 मीटर की निकाली गई माता की चुनरी यात्रा। शहर में जगह जगह हुआ स्वागत,901 मीटर की निकाली गई माता की चुनरी यात्रा।
हजारों की संख्या में दर्शन के लिये पहुंचे लोग बस स्टैंड काली मंदिर से गुरुवार को माता की 901 मीटर चुनरी यात्रा निकाली गई चुनरी यात्रा में काली मंदिर के पुजारी, वार्ड 19 पार्षद अजय जायसवाल और उनके साथी मुकेश अग्रवाल और उनकी टीम सहित कई महिलाओं ने विधिविधान से पूजन कर चुनरी यात्रा प्रारंभ की।
पूजन के बाद मंदिर परिसर से भारी संख्या में महिलाओं ने 901 मीटर लंबी चुनरी को अपने हाथों में लेकर चुनरी यात्रा निकाली। चुनरी यात्रा में शामिल अनेक पुरूष भी हाथों में माता रानी का निशान लेकर चल रहे थे। इसके अलावा बैंडबाजाें के साथ माता रानी की अखंड ज्योत भी साथ-साथ चल रही थी। इस यात्रा में माता रानी की 901 मीटर की लंबी चुनरी लोगों के विशेष आकर्षण का केंद्र रही। चुनरी यात्रा बस स्टैंड काली मंदिर से शुरू होकर भगत सिंह तिराहा, पीडब्ल्यूडी रोड से होकर होटल हसदेव इन, खेड़िया टाकीज, विवेकानंद चौक से होकर पुनः काली मंदिर में जाकर संपन्न हुई। चुनरी यात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत भी किया गया। इसके बाद मंदिर में आरती कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
यात्रा में अधिक से अधिक महिलाओं की संख्या और चुनरी यात्रा की सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिये सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा पर्याप्त बल की व्यवस्था की गई थी जिसके कारण जन आस्था के अनुरूप यह धार्मिक कार्यक्रम शांति,पूर्वक सम्पन्न हुई समिति के द्वारा पुलिस विभाग के द्वारा सुरक्षा मांगी गई थी मनेन्द्रगढ़ थाना कोतवाली थाना प्रभारी अमित कश्यप पुलिस की अच्छी से अच्छी व्यवस्था पुलिस टीम विभाग के द्वारा दी गई हर स्थान पर पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था दिखाई दी

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button