मनेन्द्रगढ़

एक साल बेमिसाल , एमसीबी प्रेस क्लब रजिस्टर्ड 1 वर्ष किया पूरे इस 1 वर्ष में किए बड़े-बड़े आयोजन जिला एम,सी बी प्रेस क्लब हुई सराहना, बनी एक नई,पहचान पूरा सदस्यों एक दूसरे को मिलकर एक दूसरों को दी बधाई,आगे बनेगी पत्रकारों के लिए बड़ी योजनाएं

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के जिला स्तर पर बने पत्रकारों के एक,मात्र रजिस्टर्ड एमसीबी प्रेस क्लब के पत्रकार भवन का भूमिपूजन एक साल पहले 4 अप्रैल 2023 को हुआ था उसी दिन जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में पहली बार क्लब के सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न हुआ था एक साल के भीतर चैनपुर में कलेक्टर कार्यालय के नजदीक एमसीबी प्रेस क्लब का पत्रकार भवन बनकर तैयार हो गया है भवन के लिए 15 लाख रुपए पूर्व मुख्यमंत्री घोषणा मद से पूर्व,विधायक गुलाब कमरो की पहल से मिले थे प्रशासन ने भवन निर्माण के लिए जमीन दी , बाद में काम शुरू करने के पहले जमीन का शुल्क जमा करने के लिए समाजसेवी स्वर्गीय कैलाश खेड़िया जी , गौतम दुग्गड़ जी बंटी गोयल जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। क्लब के भवन में लगे ग्रेनाइट टाइल्स से लेकर फर्नीचर तक की व्यवस्था करने में हमे कई गणमान्य लोगों का सहयोग मिला हम सभी सहयोगियों के आभारी है । हम आभारी है ग्रीन वैली टीम के जिन्होंने भवन के नजदीक बने प्रेस पार्क को संजोए रखने में अपना सहयोग हमे दे रही है
आज एमसीबी प्रेस क्लब में जिले के हर क्षेत्र के पत्रकार साथी शामिल है , परिवार लगातार बढ़ रहा है आज 79 पत्रकार साथी जो कि बड़े-बड़े बैनर और छोटे बैनर से हैं सबको एक ही सम्मान से देखा जाता है, जो की,इस क्लब का हिस्सा है अपने आप मे बड़ी बात है क्लब के द्वारा इस बीच अभी तक स्वास्थ्य शिविर , सदभावना क्रिकेट मैच , कवि सम्मेलन , दिवंगत पत्रकारों के घर जाकर उनके परिजनों का सम्मान किया गया है साथ ही क्लब की ओर से पत्रकार साथियों का बीमा करवाने का काम भी किया गया है
तमाम विरोध अड़चन के बावजूद क्लब लगातार आंगे बढ़ रहा है सभी शुभचिंतकों को इसके लिए बधाई साथ ही शुभकामनाएं
एमसीबी प्रेस क्लब से जुड़े सभी साथियो मिलता रहे सहयोग,,क्लब को और आपस में एक दूसरे का सहयोग बना रहे और इसी तरह एकता सहयोग बनाये रखें आपका अपना हम सब का संयोजक सतीश गुप्ता

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button