मोटरसाइकिल दो सवारी तथा कार में चार सवारी से अधिक बैठकर छोटी कर वाहन ना चलाएं यह जबरदस्ती किसी पर गुलाल रंग ना डालें बात विवाद होने पर इस नंबर पर कॉल करें9479193708
मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी,बी पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के निर्देश पर मनेंद्रगढ़ थाना कोतवाली प्रभारी अमित कश्यप ने आमजन निवेदन किया,कोई भी वाहन को शराब पीकर ना चलाएं
चेहरे में मुखौटा या मास्क ना लगे,नकाब मुखौटा चेहरा छुपाने वालों पर ध्यान नजर रखें
जबरदस्ती किसी से चंदा वसूली न करें,शासकीय एवं निजी संपत्ति को छती ना पहुंचाएं विद्युत तार के नीचे होलिका दहन ना करें
होली में पेंट या कीचड़ का उपयोग न करें,महिला बच्चों एवं बुजुर्गों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न करें
होली त्यौहार सौहार्द पूर्वक मनाय सभी धर्म संप्रदाय के लोगों के साथ भाईचारा का व्यवहार करें किसी प्रकार की अपनी घटना घटित ना करें,किसी प्रकार धर्म विशेष का तोरण पटाखा लगा हो उसे तोड़फोड़ या नुकसान ना करें कोई परीक्षा को ध्यान में रखते हुए होली त्यौहार में ध्वनि विश्व तक यंत्र का उपयोग न करें,पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा विवाद ना करें शराब या कोई अन्य नशीली वस्तुओं का सेवन उपयोग न करें किसी भी व्यक्ति के ऊपर उसकी इच्छा के विरुद्ध रंग गुलाल होली ना लगे और अशांति निर्मित होने तथा घटना दुर्घटना होने पर तुरंत थाना सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ मोबाइल नंबर 9479193708 में तत्काल सूचना दें