मनेन्द्रगढ़

हम घोषणा कर मीडिया में सुर्खियां नहीं बटोरते बल्की हकीकत में काम करके जनता का विश्वास जीतने का प्रयास करते हैं- श्याम बिहारी जयसवाल

चिरमिरी भरतपुर सोनहत जिला एम,सी बी सर्व ग्राम चैनपुर आदिवासी समाज के द्वारा नवनिर्वाचित विधायक का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ,इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्याम विहारी जयसवाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम घोषणा कर मीडिया में सुर्खियां नहीं बटोरते बल्की हकीकत में काम करके जनता का विश्वास जीतने का प्रयास करते हैं आने वाले समय में सभी वादे सरकार पूरी करेगी, हर गांव की आवश्यकता अनुसार काम पूरा करने का प्रयास करेंगे। इसी तरह पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार एवं भरतपुर सोनहत विधायक श्रीमति रेणुका सिंह जी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया, और उन्होने अपने उद्बोधन के दौरान कही कि चुनाव जीतने के लिए वादा नहीं किया बल्की धरातल में हकीकत में उतारने का प्रयास करूंगी चाहे केल्हारी भरतपुर से वनांचल क्षेत्र को रेल लाइन पहुंचाने, चांगभखार को जिला बनाने, विकास खण्ड बनाने की बात हो सभी पर ध्यान है। उन्होने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उतकृष्ट कार्य करने वाली 17 महिला शक्तियों को श्री फल साल एवं प्रसष्ती पत्र दे कर सम्मानित किया उज्वल भविष्य की शुभ कामना की। क्षेत्र के पारम्परिक सैला, सुआ नृत्य एवं 18 ग्रुप कलाकाररों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुती दिया गया। मंच का संचालन परमेश्वर सिंह मरकाम द्वारा किया गया। समाज ने सभी अतियों और सभा में उपस्थित श्रीमति उर्मिला नेताम, ब्लाक अध्यक्ष मराबी, युवा प्रभाग ब्लाक अध्यक्ष संतोष कमरो , संतोष पोर्ते, ब्राम्हा सिंह, भुवनेश्वर पैकरा, देवन सिंह, शिवरतन मरकाम, श्रीमति कौशल्या सिंह, श्रीमति कमलेश्वरी सिंह, सुखमंती सिंह,रामप्रसाद साण्डिल, भागवत मराबी, भुपेन्द्र सिंह , सरोधन सिंह , सुजित सिंह, फिरन लकडा़, श्रीमति ललिता पाव ,पैनारी से कल्याण सिंह श्याम, रामलाल पोर्ते, आनन्द ओरकरा, कृष्ण सिंह, फूलमति उईके सरपंच, निमिष लकडा़ सरपंच, सोनमति सरपंच, संतोषी आयम, शिवनारायण खड़गंवा, रघुवर सिंह पाव, सोहन सरपंच, आरती सिंह जनपद सदस्य, सुखनन्दन भैना, रजमनिया सरपंच आदि समाज के प्रमुख उपस्थित थे

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button