मनेन्द्रगढ़

जिला एम,सी बी,पुलिस विभाग के द्वारा हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत दी गई

मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा माह का समापन. कार्यक्रम में पंकज कुमार वर्मा को हेलमेट पहना कर वाहन चलाने की हिदायत दी गई और पुलिस अधिकारी के द्वारा गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया, पंकज वर्मा ने पुलिस विभाग एवम अधिकारी का धन्यवाद किया ,जिला एम,सी,बी पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंग , मनेंद्रगढ़ के सभी समस्त व्यापारियों और आमजन से निवेदन कर कहा, मनेंद्रगढ़ के शहर में जो रोड पर सफेद पट्टी पोती गई है नगर पालिका के द्वारा उसके अंदर तक ही पार्किंग की जाए, ऐसा नहीं किए जाने पर पुलिस के द्वारा चालान की कार्यवाही की जाएगी, सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी अमित कौशिक और पुलिस स्टाफ को हिदायत दी गई, हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस वालों पर भी चालान की कार्यवाही की जाएगी, जिला पुलिस ने अधीक्षक निवेदन किया कि बाजार में व्यापारी या आम जनता,अगर छोटे-बड़े काम के लिए या अस्पताल के लिए या खरीदारी के लिए जा रहे हैं तो हेलमेट लगाकर जाए नहीं तो पुलिस के, द्वारा,कार्यवाही की जावेगी, खेडिया टॉकीज के पास जिला के बड़े अधिकारियों के द्वारा एक खेडिया टॉकीज के प्रोपराइटर और समाज सेवक कैलाश खेड़िया के द्वारा एक आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित थे, अधिकारियों के द्वारा आमजन को हेलमेट लगाकर मोटरसाइकिल चलाने को कहा, जिसे आमजन सुरक्षित रहे मोटरसाइकिल को सुरक्षित रूप से रोड पर चलाने जैसी जानकारी दी गई ,इस आयोजन में जिला एम,सी,बी,कलेक्टर डी राहुल वेंकट ,जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह , एस,डीओपी एलएक्स टोप्पो समेत कई अधिकारी हैं मौजूद।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button