मनेन्द्रगढ़
शहर में चिन्हाकित स्थलों पर ही सब्जी विक्रेता लगाये अपनी दुकाने

मनेन्द्रगढ़ जिला एमसी बी 27 जनवरी एम,सी,बी जिला कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ में नगर पालिका सीएमओ इशहाक खान के द्वारा शहरी क्षेत्र में सब्जी विक्रताओं, फल विक्रेताओं तथा अन्य लोगों को हिदायत दी गई है कि कहीं भी चौक चौराहा, स्कूल किनारे, अस्पताल के आसपास ठेला लगा कर सब्जी या फल की सड़क पर विक्रय न किए जाने हेतु मुनादी कराया गया। जिससे यातायात बाधित न हो अन्यथा ठेला जप्ती कर चालानी कार्यवाही की जाएगी साथ ही विक्रेताओं को चिन्हांकित कर सूचना की तमिल भी कराया गया।सभी फल एवं सब्जी विक्रेताओं को चिन्हित स्थल न्यू सब्जी मंडी पर ही विक्रेताओं को अपने-अपने दुकान लगाने को कहा गया