मनेन्द्रगढ़

छत्तीसगढ़ महतारी की बेटी जसमीत कौर ने भारत के मशहूर गायक मीका सिंह संग मनाया अपना जन्मदिन

मनेन्द्रगढ़ जिला एम,सी,बी बेटी ने किया नाम रोशन हमारी जसमीत भी चली कोहिनूर बन ने को.
जसमीत ने बढ़ाया प्रदेश का मान आपका संघर्ष ही आपको सुधारेगा
आपके जीवन के हर पलों को और निखरेगा,इस बात को पूरी तरह सच किया है हमारे मनेन्द्रगढ़,नगरी की शान मनेंद्रगढ़ की बेटी जसमीत कौर ने जसमीत ने मशहूर सिंगर मीका सिंह के साथ अपना जन्मदिन उनके निवास अपर मनाया एवम आशीर्वाद लिया , जसमीत ने अपनी एल्बम दिखाई जिसकी उन्होंने खूब सराहना की एवं जसमीत से मीका बोहोत प्रसन्न हुए , और भविष्य में हर कार्य के लिए उज्जवल भविष्य कि कमना की इस दौरान मीका ने जसमीत के कैरियर की विस्तार से चर्चा की ओर उन्हें संगीत के बारे में समझाया .
और कहा हमें इस चीज पर गर्व है कि आप पर इतनी प्रतिभा छुपी हुई है और इन प्रतिभाओं से आप हमारे पंजाबी समाज एवं अपने राज्य का नाम रोशन कर रही हैं , जसमीत ने मीका को बताया कि जिस तरह समाज में ये चलन है की सिर्फ लड़के ही बाहर निकल कर आगे बढ़ सकते है , इन सब चीजों में आगे बढ़ कर नाम कर सकते उसके लिए मैंने कदम उठाया की एक छोटे से शहर की बेटी भी अपनी कला प्रतिभा से अपना नाम ऊंचे स्तर पर कर सकती है , मीका ने जसमीत की इस बात से बोहोत खुश हुए एवम भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया आपकी प्रतिभा पर नाज है जसमीत
आपकी हर कड़ी मेहनत और सराहनीय कार्य से पूरा छत्तीसगढ़ गोरवणित है

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button