अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़

डीएसपी पर जानलेवा हमला करने वाले दुर्ग निवासी युवक-युवती गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में सुकमा के डिप्टी एसपी तोमेश वर्मा पर चाकू से हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के सामने स्थित एचडीएफसी बैंक के पास जब बाजार में थे उसी समय एक युवक और युवती ने यह हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही दंतेवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए दोनों हमलावरों को पकड़ लिया है. घायल पुलिस अधिकारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.

हमले को लेकर दंतेवाड़ा पुलिस ने खुलासा किया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि न्यायालयीन प्रकरण में तोमेश वर्मा दंतेवाड़ा जिला अदालत आए हुए थे. इस दौरान दंतेवाड़ा के बाजार क्षेत्र में एक युवक एवं एक युवती ने अचानक चाकू से तोमेश वर्मा पर हमला कर दिया. डीएसपी एवं आरोपियों के बीच दुर्ग जिले की अदालत में चल रहे एक पुराने केस को लेकर विवाद था. हमलावर युवक एवं युवती को दंतेवाड़ा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

दरअसल न्यायालयीन प्रकरण के संबंध में 19 दिसंबर को सुकमा जिले के उप पुलिस अधीक्षक (DSP) तोमेश वर्मा जिला न्यायालय दंतेवाड़ा आए हुए थे। इसी दौरान दंतेवाड़ा के बाजार क्षेत्र में एक युवक और एक युवती ने अचानक चाकू से DSP तोमेश वर्मा पर हमला कर दिया।

डीएसपी और आरोपियों के मध्य दुर्ग जिले की अदालत में चल रहे एक पुराने प्रकरण को ही इस हमले का कारण बताया जा रहा है। घायल DSP तोमेश वर्मा को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया है। वर्तमान में उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान रविशंकर साहू, निवासी दुर्ग के रूप में हुई है। आरोपी रजनिशा वर्मा नामक महिला के साथ दंतेवाड़ा आया था और उसने सुकमा से एसडीओपी का पीछा करते हुए दंतेवाड़ा तक पहुंचकर इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button