अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़बिलासपुर

कोयला व्यवसायी और उद्योगपति के बेटे को रास्ते में रोककर दी जान से मारने की धमकी

बिलासपुर। बिलासपुर के कोयला व्यवसायी और उद्योगपति प्रवीण झा के बेटे को रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी देने और कार से टक्कर मारने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर जुर्म दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

रामा वर्ल्ड में रहने वाले प्रवीण झा कोयला व्यवसायी और उद्योगपति हैं। उनका कार्यालय तारबाहर में और कोल वाशरी घुटकू के पास है। सोमवार शाम उनका बेटा दिव्यांश ऑफिस का काम निपटाकर घर लौट रहा था। अपनी कॉलोनी के पास पहुंचते ही एक नीली कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और रुकने का इशारा किया। दिव्यांश ने ड्राइवर को गाड़ी रोकने को कहा। इसके बाद नीली कार सवार युवक ने शीशा नीचे करने को कहा और फिर हर महीने खर्चा देने की मांग रखी। मना करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। दिव्यांश ने खतरा भांपकर ड्राइवर को गाड़ी आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। तभी युवक ने उनकी कार को टक्कर मारने की कोशिश की। हालांकि, ड्राइवर किसी तरह गाड़ी आगे ले गया, लेकिन इस दौरान कार को साइड से टक्कर लगी, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। किसी तरह बचकर निकले दिव्यांश ने परिवार को जानकारी दी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस कार नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

बता दें कि उद्योगपति प्रवीण झा व्यवसाय के साथ धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं। वे हर साल श्रद्धालुओं को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराते हैं और इस दौरान उनकी टीम श्रद्धालुओं की सेवा में लगी रहती है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button