छत्तीसगढ़भिलाईविविध ख़बरें

कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने ईडी की कार्यवाही को लेकर कहा “भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है”

भिलाई। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ( ED) द्वारा राजनैतिक दबाव से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिवार पर में द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरुद्ध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी,भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में सभी 7 ब्लॉकों में ED राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया।

जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल सहित कांग्रेस नेताओं के निवास पर ED की कार्यवाही भाजपा की हताशा को दिखाता है। भाजपा, कांग्रेस और भूपेश बघेल से डरी हुई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा इसी बौखलाहट में ED को भेजा है। भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है। भाजपा बौखला गई है क्योंकि वह राजनीतिक रूप से मुकाबला नहीं कर पा रही हैं। अगर भाजपा यह सोच रही है कि कांग्रेस को डराया या रोका जा सकता है, तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल है। कांग्रेस न झुकी है, न झुकेगी अब हर षड्यंत्र का जवाब और भी दमदार होगा।

बदरुद्दीन कुरेशी ने कहा कि अपनी राजनैतिक विफलता से तथा देश के मूल मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने भाजपा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और कांग्रेस के नेताओं के घर ED को भेजा है, ये जांच नहीं है राजनीतिक प्रतिशोध हैं। जो साफ दिख रहा है।

इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी, महापौर नीरज पाल, धर्मेंद्र यादव,जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस विभोर दुरगकर,अर्जुन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप,रामा विश्वकर्मा,प्रमोद प्रभाकर,गौरव श्रीवास्तव,मुकुंद भाऊ,मो रफीक,आनद डोंगरे,सलमान खान,अली हुसेन सिद्दीकी,जोहन सिन्हा,प्रभाकर जनबन्धु,नईम खान,अब्दुल तहूर पवार,मेरिक सिंह,लादू राम सिन्हा,उषा शर्मा,नेहा साहू,अमीर अहमद,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शोएब मोहम्मद खान,रविंद्र सिंह,समय लाल साहू,दिनेश गुप्ता,कीर्ति सिंह,अनसुइया मरकाम,पिंकी वर्मा,बलदाऊ पिपरिया,दुर्गा प्रसाद साहू,राजेश गुप्ता,निरंजन बिसाई,राजकुमार बंजारे,बुद्ध शरण बोरकर,अनिल सिंह,बद्री बघेल सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button