होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक के ठिकानों पर ईडी का छापा

दुर्ग। रेलवे के बड़े कांट्रेक्टर के यहां ईडी के दबिश की खबर है. लल्लूराम डॉट कॉम को सूत्रों से पुख्ता जानकारी मिली है कि दुर्ग के होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक के दीपक नगर स्थित घर में दबिश दी गई है.
वहां 3 इनोवा में सुबह 6 बजे टीम पहुंची है, जिसमें सीआरपीएफ के जवान भी शामिल है. इस ग्रुप के अलग-अलग नाम से कई फर्म है. इस ग्रुप के परिवार से जुड़े सदस्यों को छत्तीसगढ़ में भी पिछली सरकार में इस ग्रुप ने मिड डे मील का एक बड़ा काम लिया था. वहीं रेल नीर घोटाला में भी इस परिवार के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगे थे. हालांकि तीन भाईयों के इस परिवार में अब बंटवारा हो चुका है, लेकिन प्रारंभिक कार्रवाई में अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस ग्रुप के किस भाई के ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी है या तीनों भाईयों को ईडी ने अपनी रडार में लिया है. बता दें कि इसी परिवार का रायपुर में एक बड़ी होटल कोर्टयार्ड मैरियट भी है.
सूत्रों की मानें तो परिवार के तीन भाईयों के बीच अब संपत्ति का बंटवारा हो चुका है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि ईडी की कार्रवाई किस भाई के हिस्से पर केंद्रित है या तीनों को जांच के घेरे में लिया गया है। ईडी की यह कार्रवाई किस घोटाले से जुड़ी है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है, लेकिन शुरुआती तौर पर इसे रेलवे से जुड़े अनुबंधों और मिड-डे मील योजना में गड़बड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है।