छत्तीसगढ़विविध ख़बरें

यातायात पुलिस द्वारा की जा रही अनियमित चेकिंग को लेकर विधायक ने अधिकारियों को लगाई फटकार

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार- कसडोल मार्ग पर ग्राम डोंगरा के पास यातायात पुलिस द्वारा अनियमित चेकिंग की जा रही है। जिससे परेशान स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक संदीप साहू से मुलाकात कर अपनी समस्याएं साझा की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यातायात पुलिस के कर्मचारी बीमा, हेलमेट, गाड़ी के कागज जैसे कारणों के बहाने जुर्माना वसूल रहे हैं। जिसमें महिलाओं, बीमार यात्रियों और दैनिक मजदूरी करने वालों तक को नहीं बख्शा जा रहा है।

लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विधायक संदीप साहू रविवार को स्वयं ग्राम डोंगरा पहुंचे। जहां उन्होंने चेकिंग कर रहे यातायात विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में जवाब-तलबी की। उन्होंने मौके पर उपस्थित कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई और साफ तौर पर कहा कि विभाग की यह कार्रवाई आम जनता को बेवजह प्रताड़ित करने की दिशा में हो रही है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विधायक श्री साहू ने अधिकारियों से कहा कि, जनता ने मुझे अपना प्रतिनिधि चुनकर भेजा है। ऐसे में यदि जनता परेशान है तो मैं चुप नहीं बैठूंगा। यदि कार्रवाई करनी है तो निष्पक्ष रूप से कीजिए- सभी प्रकार के वाहनों पर नियम लागू हों। दोपहिया वाहन चालकों को ही जानबूझकर निशाना बनाना अस्वीकार्य है। ओवरलोड ट्रकों और तेज रफ्तार से दौड़ते भारी वाहनों को क्यों नहीं रोका जाता। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं तक पहुंचने के लिए लोग वाहन का उपयोग करते हैं, और ऐसे में चेकिंग के नाम पर जब महिलाओं, बुजुर्गों और बीमार लोगों को रोका जाता है तो यह अमानवीयता की श्रेणी में आता है।

विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यातायात विभाग की यह ‘दादागिरी’ इसी प्रकार जारी रही तो इस विषय को विधानसभा में भी उठाएंगे और उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग करेंगे। इस दौरान ग्राम डोंगरा सहित आसपास के कई गांवों से आए लोग भी मौजूद रहे और उन्होंने विधायक के सामने अपनी व्यथा साझा की। विधायक श्री साहू ने जनता को भरोसा दिलाया कि उनके हितों की रक्षा के लिए वे हर संभव कदम उठाएंगे।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button