पीडब्ल्यूडी की परीक्षा में हाईटेक तरीके से नकल करवाने का मामला पकड़ाया, परीक्षा दे रही युवती और उसकी साथी को एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने पकड़ा

बिलासपुर। बिलासपुर के सरकंडा मुक्तिधाम के सामने स्थित शिवदुलारे आत्मानंद स्कूल में रविवार को आयोजित PWD की सब-इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाई‑टेक नकल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती और उसकी सहयोगी को परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़ा गया।
यह मामला बिलासपुर NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया) द्वारा कैमरे के ज़रिए ट्रैप करके उजागर किया गया है। इसमें आरोपी उम्मीदवार हाई‑टेक गैजेट्स—जैसे वायरलेस ईयरपीस, माइक्रो कैमरा और मोबाइल के ज़रिए परीक्षा केंद्र में नकल कर रही थी।
यह हाई-टेक सिस्टम बड़े आराम से परीक्षा संचालन को चकमा दे रहा था, लेकिन NSUI की सक्रियता के कारण यह पकड़ा गया। युवती सहित उसकी एक साथी को मौके पर ही धर दबोचा गया। दोनों ने अपने उच्च‑स्तरीय नकल सिस्टम को थाने में जाकर कबूला भी है।
इस गिरफ्तारी के साथ ही PWD और परीक्षा नियंत्रक विभागों में नाराज़गी है और जांच तेज़ करने की तैयारी हो रही है।
NSUI ने भी दावा किया है कि ऐसी कई और घटनाओं की जानकारी है, जिनकी उच्च‑स्तरीय जाँच होनी चाहिए।
बिलासपुर PWD भर्ती परीक्षा में पहली बार हाई‑टेक नकल का यह रूप देखा गया।
जिस सिस्टम के ज़रिए धोखाधड़ी की गई, उसे पकड़ना काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन NSUI ने समय रहते इसका पर्दाफाश किया और अपराधियों को पकड़वाया।