छत्तीसगढ़भिलाईविविध ख़बरें

भारतीय मजदूर संघ के 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 23 जुलाई को भिलाई में होगा श्रमिक सम्मेलन

भिलाई। भारतीय मजदूर संघ के 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 23 जुलाई को दुर्ग जिले के बैकुंठ धाम स्थित अंबेडकर भवन में एक भव्य श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में करीब 5 हजार से अधिक श्रमिकों की उपस्थिति तय मानी जा रही है। आयोजन की तैयारियों को लेकर सुपेला स्थित कार्यालय में भारतीय मजदूर संघ के 100 से अधिक पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें 25 प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, दुर्ग सांसद विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। साथ ही आरएसएस के वरिष्ठ नेता भी इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे। वहीं, दिल्ली में आयोजित मुख्य समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत उपस्थित रहेंगे,वहीं भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ नेता शरद दुबे ने जानकारी दी कि यह सम्मेलन न केवल भारतीय मजदूर संघ की उपलब्धियों का उत्सव होगा, बल्कि श्रमिक हितों की रक्षा के लिए एक मजबूत मंच भी बनेगा। दुबे ने कहा कि आज श्रमिकों से 12 घंटे से अधिक कार्य करवाना आम बात हो गई है, जो सरासर गलत है।

इसे लेकर भारतीय मजदूर संघ दिल्ली तक आवाज उठाएगा।सम्मेलन में श्रमिकों को मूलभूत सुविधाओं, रात पाली की मान्यता, 10 वर्षों से कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों का नियमितीकरण, पूर्ण पेंशन बहाली, तथा वेतन आयोग की मांग जैसे विषयों पर जानकारी दी जाएगी। यह आयोजन श्रमिकों के हक की लड़ाई को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button