अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़

फिल्मी अंदाज में ड्राइवर का बंदूक की नोक पर अपहरण कर शिफ्ट डिजायर ले उड़े बदमाश

कोरबा। कोरबा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहाँ चांपा के एक टैक्सी चालक को बंदूक की नोक पर अगवा कर उसकी शिफ्ट डिजायर कार लूट ली गई। यह वारदात इतनी फिल्मी अंदाज में हुई कि पुलिस भी हैरान है। चालक को जंगल में छोड़ने के बाद आरोपी कार लेकर अंबिकापुर की ओर फरार हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, चांपा निवासी टैक्सी चालक अंकुश यादव ने अपनी शिफ्ट डिजायर कार को चांपा टैक्सी स्टैंड से कोरबा जाने के लिए चार लोगों को बुक कराया था। कोरबा पहुंचने से पहले, उरगा थाना अंतर्गत बरपाली के पास आरोपियों ने उल्टी करने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई। इसके बाद उन्होंने अंकुश के गले पर चाकू रख दिया और बंदूक दिखाकर उसे किडनैप कर लिया। बदमाशों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया।कुछ दूर जाने के बाद, बांगो थाना अंतर्गत जंगल में आरोपियों ने अंकुश को गाड़ी से उतार दिया और कार लेकर अंबिकापुर की ओर भाग निकले। किसी तरह अंकुश यादव पैदल चलकर पुलिस थाने पहुंचा और अपनी आपबीती सुनाई। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश ठाकुर ने बताया कि यह घटना सामने आई है। उन्होंने पुष्टि की कि आरोपियों ने गाड़ी बुक करने के नाम पर हथियार दिखाकर कार लूटी है। पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। अच्छी बात यह है कि आरोपियों की सारी करतूत टोल नाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को उन्हें पकड़ने में मदद मिलेगी। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button