बकरी चोरी करने से रोकने पर युवक की हत्या कर लग्जरी कार से फरार होने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा। सरगुजा जिले के सीतापुर में बकरी चोरी करने आए बदमाशों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। जब एक युवक ने उन्हें चोरी करने से रोका, तो उन्होंने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और उसकी बुजुर्ग मां पर भी हमला किया। हैरान करने वाली बात यह है कि ये बदमाश इस वारदात को अंजाम देने के लिए एक लग्जरी कार से आए थे। पुलिस ने मामले में एक मुख्य आरोपी को जशपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
यह खौफनाक घटना 7 मई की देर रात सीतापुर थाना क्षेत्र के गेरसा गांव में हुई थी। 45 वर्षीय रैदु नागवंशी अपनी मां तिलासो के साथ खाना खाकर घर में सो रहे थे। देर रात करीब 1:30 बजे, 3 से 4 बदमाश कार से आए, उनके घर का दरवाजा लात मारकर तोड़ा और अंदर बंधी बकरियों को चुराने लगे। बकरियों की आवाज सुनकर रैदु और उसकी मां की नींद खुल गई। जब उन्होंने बाहर आकर चोरों का विरोध किया, तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।बदमाशों ने लकड़ी के डंडों से रैदु को इतनी बेरहमी से पीटा कि सिर और शरीर पर गंभीर चोटें लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने उसकी मां तिलासो की भी पिटाई की और 4-5 बकरियां लेकर कार से फरार हो गए।
अगली सुबह घटना की रिपोर्ट केरजू पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या, लूट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सीतापुर पुलिस को जशपुर पुलिस से एक महत्वपूर्ण जानकारी मिली। उन्हें पता चला कि मो. चांद (24 वर्ष) नामक एक युवक इस हत्याकांड में शामिल हो सकता है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीतापुर पुलिस ने जशपुर से मो. चांद को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी मो. चांद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह पहले भी 2023 में बैटरी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद वह बुकिंग पर कार (क्रमांक CG/11/M/2651) चलाने लगा और अपने साथियों के साथ मिलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था। 7 मई को भी उसने इसी कार से अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है और इस गिरोह में शामिल अन्य फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।