छत्तीसगढ़विविध ख़बरें

निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

कवर्धा। कवर्धा जिले से एक संवेदनशील मामला सामने आया है। जहां NSUI के कार्यकर्ताओं ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर दिया। मुख्य मांगों में निजी स्कूलों द्वारा मनमाने वसूली जा रही भारी-भरकम फीस को लेकर नाराजगी प्रमुख रही।

प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देते हुए जोरदार नारेबाजी की और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका यह आरोप है कि, निजी स्कूलों में शिक्षा के नाम पर लूट मची हुई है। गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार आर्थिक शोषण का शिकार हो रहे हैं। NSUI नेताओं ने कहा कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात रहा। कार्यकर्ताओं की 7 सूत्रीय मांगों में फीस नियंत्रण, स्कूलों की ऑडिट व्यवस्था, गरीब छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, अनियमित शिक्षकों की बहाली, शिक्षा गुणवत्ता सुधार, शिक्षा विभाग में पारदर्शिता और निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने जैसे मुद्दे शामिल हैं।

पूर्व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस आकाश केसरवानी का कहना है कि, जिस तरह निजी स्कूलों द्वारा शिक्षा का व्यापारीकरण कवर्धा जिले में किया जा रहा है, हमने उन मांगों के लेकर सोमवार को NSUI के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि, बहुत ही दुःख की बात है शिक्षा जो मुफ्त में देने की चीज है। उस शिक्षा को निजी स्कूल संचालकों द्वारा उसे व्यापार में तब्दील कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि, निजी प्रकाशकों का जो पुस्तक है वह किसी भी स्टेशनरी में नहीं मिल रहा है। निजी स्कूलों द्वारा खुद का गोदाम तक खोला गया है और पुस्तक उनके गोदाम से ही खरीदने के लिए पालकों को दबाव भी डाला जा रहा।

जिला अध्यक्ष NSUI शितेष चंद्रवंशी का कहना कि, जिले में चल रहे शिक्षा व्यापार के विरोध में कुछ मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमे प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा हर वर्ष 15 से 20 प्रतिशत स्कूल फीस की मनमानी पूर्णवृद्धि की जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि, बहुत से स्कूल अभी भी गैर एजेंसी हैं, जिनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। तो यह साफ़-साफ़ नज़र आ रहा है कि, जिला शिक्षा अधिकारी की मिली भगत है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि, इस वर्ष आत्मानंद स्कूल में जो भर्ती हुई है, उसमे बहुत सी अनियमिताएं सामने आई हैं।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button