अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़बिलासपुर

नशे में धुत्त कार चालक युवक ने बरपाया कहर, आग लगने से कार जलकर हुई खाक

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जहां एक बेकाबू कार सवार युवक ने जमकर अपना कहर बरपाया।सरकंडा थाना क्षेत्र के खमतराई इलाके में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब नशे में धुत युवक ने तेज रफ्तार कार से सड़क पर कोहराम मचा दिया। बेकाबू कार ने पहले एक बुजुर्ग को, फिर एक मासूम बच्चे और उसके बाद एक मवेशी को जोरदार टक्कर मार दी। इस भयावह घटना में तीनों को गंभीर चोटें आई हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के चंद मिनटों बाद ही कार में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि युवक समय रहते कार से बाहर निकल आया, जिससे उसकी जान बच गई।घटना के बाद आसपास के लोग गुस्से से उबल पड़े। उन्होंने आरोपी युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान ड्रीम इंपीरिया निवासी अतुल यादव के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि वह शराब के नशे में वाहन चला रहा था।पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। उधर, फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

सरकंडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है, जिनमें नशे में वाहन चलाना, लापरवाही से लोगों को चोट पहुंचाना और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी गंभीर आरोप शामिल हैं। साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना की विस्तृत जांच की जा सके।

इस हादसे ने शहर में नशे के प्रभाव और लापरवाह ड्राइविंग पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और ऐसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण की मांग की है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button