गौ तस्करी में प्रयुक्त 21 वाहन राजसात, 4 वाहनों की होगी सार्वजनिक नीलामी

जशपुर। जशपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत एक बार फिर बड़ी कार्यवाही की है। गौ तस्करी में जब्त किए गए वाहनों को राजसात करने की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। एसएसपी शशि मोहन सिंह के प्रतिवेदन पर कलेक्टर रोहित व्यास ने हाल ही में 4 प्रकरणों में 4 वाहनों को राजसात करने का आदेश दिया है। अब तक कुल 18 प्रकरणों में 21 वाहनों को राजसात किया जा चुका है। ये सभी वाहन गौ तस्करी में प्रयुक्त किए गए थे, जिनमें अधिकांश झारखंड नंबर के हैं। तस्करों के नेटवर्क को आर्थिक रूप से तोड़ने के लिए यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है। पुलिस ने बताया कि अब तक कुल 46 वाहन जब्त किए जा चुके हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है।
जशपुर पुलिस की इस कार्यवाही के तहत अब तक 85 मामलों में 123 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 900 से अधिक गौवंशों को तस्करी से बचाया गया है। हाल ही में चार वाहन मालिकों के नाम भी सार्वजनिक किए गए हैं, जो झारखंड के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं और तस्करी में संलिप्त पाए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि शेष वाहनों को भी जल्द राजसात कर नीलामी की जाएगी और उससे प्राप्त राशि को सरकारी खजाने में जमा कराया जाएगा। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे मामलों में सख्त और त्वरित कार्यवाही की जाए।जशपुर पुलिस की यह रणनीति न केवल कानून व्यवस्था को सशक्त कर रही है बल्कि तस्करों के नेटवर्क को आर्थिक रूप से भी तोड़ने में मददगार साबित हो रही है।