वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह गिरफ्तार…., सोशल मीडिया फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी

भिलाई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह को भारी पड़ गया। भाजपा नेताओं की शिकायत पर वैशाली नगर पुलिस ने. 296, 353 (1))( B), 353 (1)(C), 353(2) BNS धाराओं के तहत बृजमोहन सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज कर बृजमोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है गुरुवार 4 जून को बृजमोहन सिंह को न्यायालय में पेश किया जाएगा। प्रार्थी तुषार देवांगन पिता रामजी देवांगन 31 वर्ष शांति नगर बार्ड 14 थाना वैशाली नगर जिला-दुर्ग थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर धारा 296, 353(1)(b) 353(1)(c), 353(2) बीएनएस प्रथम दृष्ट्या पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रार्थी तुषार देवांगन द्वारा वैशालीनगर थाने में दी गई शिकायत के अनुसार प्रति, थाना प्रभारी वैशाली नगर थाना जिला-दुर्ग (छ0ग0) विषय: देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी को अभद्र टिप्पणी के संबंध में कार्यवाही बाबत्।
मैं तुषार देवांगन पिता रामजी देवांगन 31 वर्ष शांति नगर वार्ड 14 का निवासी हूं। आज 03.06.2025 को शाम लगभग 08.00 बजे मेरे मोबाईल न0 9343003184 मे सोशल मिडिया फेसबुक अंकाउट पर शांति नगर निवासी बृजमोहन सिंह द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बारे में जानबुझ कर अश्लील एवं गंदे शब्दों का प्रयोग करते हुये बहुत ही गन्दा कमेंट किया गया है। उक्त कमेंट को पढ़कर बहुत ही बुरा लगा मेरे साथ-साथ कमेंट को मदन सेन, शारदा गुप्ता, राजेश सिंह, पारस जंघेल, सचिन ताम्रकार, ठाकुर निहाल, स्वीटी कौशिक, विजय शुक्ला, इत्यादि अन्य लोगो ने भी पढ़ा जो पढ़ने देखने में बहुत बुरा लगा। उक्त कमेंट चोदू टाईप की बात मत करो दे मोदी की भाषण घोषणा है जब गां.. लगी है फुटने तब मुद्दे लगे है हटने मत मोदी चो.. और गां.. है हमेशा रण छोड़ देता है अभी पाकिस्तान में युद्ध के समय तीसरे दिन दिया भौकने वाले कुत्ते काटते नही…। लिखकर सार्वजनिक रूप से माननीय प्रधानमंत्री के बारे में आशय अपमानजनक गन्दा कमेंट किया है बृजमोहन सिंह के द्वारा फेसबुक पर किये गये उक्त टिप्पणी से आमजनमानस में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता एवं आमजनता में भी आक्रोश व्याप्त हो गया है। बृजमोहन सिंह के उपरोक्त टिप्पणी से समाज में लोक प्रशांति भंग होने की पूरी संभावना है साथ ही माननीय प्रधानमंत्री को चाहने वाले आमजनता एवं समिति देशभक्त लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है कभी भी अप्रिय घटना दंगा फसाद होकर शांति भंग हो जायेगा, बृजमोहन सिंह के अश्लील अपमानजनक टिप्पणी में छत्तीसगढ़ के अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अन्य समुदाय के बीच आपसी शत्रुत्रा घृणा एवं वैमनस्यता फैलाने का पुरा प्रयास किया गया है। बृजमोहन सिंह निवासी शांति नगर के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की कृपा करेंगे। संलग्न :- फेसबुक स्क्रीन शॉट की छायाप्रति हस्ताक्षर सदस्यगण प्रार्थी 01- तुषार देवांगन 02- मदन सेन 03- राजेश सिंह 04-अखिलेश वर्मा 05-सचिन ताम्रकार 05- शारदा गुप्ता 06- स्वीटी कौशिक 07- नितेश मिश्रा 08- ठाकुर निहाल 09-अनुपमा शुक्ला 10- उत्तम साहू 11 हरिओम चौहान 12- शशी भगत। इस शिकायत के बाद वैशाली नगर पुलिस ने किया कांग्रेसी नेता बृजमोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
थाने के सामने बढ़ती भाजपाइयों की भीड़ को देख पुलिस ने बृजमोहन सिंह को दूसरे थाने भेज दिया।
वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह के गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही भिलाई कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, सहित पूर्व विधायक अरुण वोरा, अतुल चंद साहू, सीजू एंथोनी, लालचंद वर्मा, अभिषेक मिश्रा, अरुण सिंह सिसोदिया, नरसिंह नाथ, मोहम्मद इरफान खान, राजेश गुप्ता, सुनील चौधरी, अजय शिरबाविकार, मोहम्मद रफीक,, सहित कई पार्षद और एमआईसी सदस्य भी पहुंचे थाने।