उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सड़क निर्माण में लापरवाही पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को लगाई फटकार

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बुधवार को कवर्धा शहर में ठाकुर देव चौक से नया बस स्टैंड तक बन रही सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यह सड़क 11 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में हो रही देरी और लापरवाही को लेकर PWD विभाग के अधिकारियों पर कड़ा रुख अपनाया।
स्थानीय निवासियों ने शिकायत की थी कि सड़क निर्माण के लिए उनके मकानों को तोड़ने के बाद पिछले 15 दिनों से गड्ढा खोदकर ऐसे ही छोड़ दिया गया है, जिससे उन्हें घर आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद PWD के SDO को फटकार लगाई और चेतावनी दी कि यदि काम में तेजी नहीं लाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इसके अलावा, उपमुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद कलेक्टर को भी निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में तुरंत गति लाई जाए और लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनहित के कामों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाना अनिवार्य है।
इससे पहले, राज्य सरकार ने सड़क निर्माण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का लाइसेंस रद्द कर दिया था और विभाग को एक सप्ताह के भीतर पूरे प्रकरण की रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया था। यह कदम राज्य सरकार द्वारा निर्माण कार्यों में जवाबदेही सुनिश्चित करने और गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
इस घटनाक्रम से स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ सरकार निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठा रही है, ताकि जनता को समय पर और गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं मिल सकें।