छत्तीसगढ़रायपुरविविध ख़बरें

मंत्री टंकराम वर्मा ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के परिजनों से की मुलाकात

रायपुर। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के समता कालोनी स्थित निवास पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा पहुंचकर परिजनों से संवेदना जताई.

उन्होंने कहा कि घटना बहुत दुखद है. दिनेश मिरानिया के परिजनों के दुख में शामिल होने आया हूं. आतंकवादियों ने बहुत ही कायराना हरकत की है. दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार ससम्मान किया जाएगा.

कोराबारी दिनेश मिरानिया की आतंकियों के हाथों मौत से तमाम वर्गों में दुख और रोष है. रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन ने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शांति और एकता का संदेश लेकर आज कैंडल मार्च निकाल रहा है.

रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी और सचिव अनिल दुग्गड ने कहा कि कैंडल मार्च का उद्देश्य हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देना और शांति एवं सौहार्द का संदेश फैलाना है. उन्होंने कहा कि इस मार्च के माध्यम से हम समुदाय को एकजुट कर सकते हैं, और शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं. उन्होंने सभी से कैंडल मार्च में पहुंचकर पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अनुरोध किया है. मौन कैंडल मार्च शाम 5.30 बजे अरिहंत कंपलेक्स संजय गांधी चौक से शुरू होकर लायंस क्लब, गुरु नानक चौक तक जाएगी.

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button