मैनपाट के उल्टापानी पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा ‘सचमुच, अद्भुत है हमर छत्तीसगढ़’

अंबिकापुर। मैनपाट में प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। उन्होंने यहां सांसद-विधायकों की क्लास लेने के बाद मैनपाट के टूरिस्ट स्पॉट्स का भ्रमण किया। वे रहस्यमयी स्थल उल्टापानी पहुंचे। यहां उन्होंने पानी में कागज की नाव डाली तो वह उल्टी दिशा (चढ़ान की ओर) में बहने लगी। जब वे इसी जगह पर एसपी की कार में सवार हुए तो वह भी उल्टी दिशा में चलने लगी। इसका उन्होंने लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘सचमुच, अद्भुत है हमर छत्तीसगढ़।’
श्री सिंह ने मैनपाट का संपूर्ण भ्रमण करने के बाद कहा कि, प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है यह स्थल। प्रकृति का चमत्कार भी यहां दिख रहा है, आज हम लोग उल्टा पानी पर्यटन स्थल पहुंचे। मैंने जीवन में पहली बार देखा, नीचे से पानी ऊपर की ओर बह रहा है। श्री सिंह ने कहा कि, इसके साइंटिफिक रीजन क्या हैं, देखने पड़ेंगे। लेकिन यह चमत्कार और अद्भुत है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि, पर्यटक यहां आने लगे हैं, उल्टा पानी पर्यटन स्थल को विशेष रूप से विकसित और प्रचारित करना चाहिए। हमने यहां कागज की नाव छोड़कर देखी तो बचपन भी याद आ गया।
बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- बीजेपी अकेली पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देती है। वैचारिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण देने का काम करती है। अभी पूरे देश में हमारे सांसद और विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग हो रहे हैं। प्रशिक्षण वर्ग में वैचारिक विषय भी हैं, एकात्म मानव दर्शन भी है।
उन्होंने कहा कि, सांसद- विधायक अपने क्षेत्र में बेहतर काम को कैसे करें, इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है। सरकार की योजनाएं उनका लाभ जनता को कैसे मिले, प्रचार और प्रसार कैसे हो, इस पर भी काम हो रहा है। व्यावहारिक और सैद्धांतिक दोनों पहलुओं पर विषय रखे गए हैं, जिसका लाभ सांसद- विधायकों को मिलेगा। यहां से लौटने के बाद सांसद- विधायक और दक्षता के साथ काम करेंगे।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उल्टापानी का लुत्फ उठाने के बाद उन्होंने यहां सिंदूर के पौधे का रोपण किया। इस दौरान सीएम विष्णु देव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा, विनोद तावड़े, भारत सिंह सिसोदिया, कलेक्टर विलास भोसकर, एसपी राजेश अग्रवाल समेत अन्य उपस्थित रहे।