छत्तीसगढ़

कुख्यात जुआरी ‘बुंदेल’ सहित 7 जुआरी गिरफ्तार, 1.02 लाख और 6 मोटरसाइकिल जब्त

जशपुर। जशपुर जिले में पत्थलगांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कटपत्ती नामक जुआ खेलते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में कुख्यात जुआरी ‘बुंदेल’ भी शामिल है, जिसे पड़ोसी जिलों की पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस ने मौके से 1,02,000 रुपए नकद और 6 मोटरसाइकिल जब्त किया हैं।

मामला पत्थलगांव के ग्राम बेलडेगी के सड़क किनारे का है, जहां 4 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पत्थलगांव पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान अफरा-तफरी मच गई, जिससे थाना प्रभारी विनीत पांडे गिर पड़े और उनकी तीन उंगलियों में फ्रैक्चर हो गया। वहीं, SDOP ध्रुवेश जायसवाल भी चोटिल हो गए।

कुख्यात जुआरी ‘बुंदेल’ काफी देर तक पुलिस को गुमराह करता रहा और अपना नाम छिपाने की कोशिश की, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने सच उगल दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2), 112(2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने कहा कि जशपुर जिले में अवैध कार्य संपादित करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही लगता आगे भी जारी रहेगी।

इस कार्रवाई में निरीक्षक विनीत पांडे, प्र.आर. मिथलेश यादव, सुभाष नायक, चंद्रविजय पैंकरा, परमजीत सिंह, पदुम वर्मा, आशीषन टोप्पो, अजय खेस्स, मनोज भगत, तुलसी रात्रे, राजकुमार बघेल, मरियानुस एक्का, अनिस, लक्षन यादव समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button