9 महीने के बच्चे का अपहरण कर 7 लाख में बेचने वाले रिश्तेदार सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। 9 महीने के बच्चे के अपहरण की गुत्थी दुर्ग पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने पटना से बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा है. वहीं इस मामले में रिश्तेदार समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जांच में पता चला है कि बच्चे को 7 लाख रुपए में बेचा गया था और रकम को आपस में बांटा गया था.

घटना 20 जून 2025 की है. पीड़िता की रिश्तेदार संगनी बाई और संतोष पाल ने उसे फोन कर बुलाया. पीड़िता अपने करीब 9 माह के बेटे के साथ दुर्ग से कोरगांव, जिला कोंडागांव होते हुए पटना पहुंची. रिश्तेदार ने 8 जुलाई को छत्तीसगढ़ वापस भेजने के बहाने उसे आरा रेलवे स्टेशन ले गए. दानापुर स्टेशन पर खाना लाने के बहाने आरोपियों ने बच्चे को उसकी गोद से छीन लिया और फरार हो गए.बच्चे के अपहरण के बाद पीड़िता दुर्ग लौटकर महिला थाना सेक्टर-6 में 25 जुलाई को मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे की खोजबीन शुरू की. पुलिस ने संगनी बाई को कोरगांव से पकड़ा. चार अन्य आरोपी संतोष पाल, प्रदीप कुमार, डॉ. बादल उर्फ मिथलेश और गौरी महतो को नालंदा, पटना, भदौर और तारतर से गिरफ्तार किया. बच्चे को उसकी मां को सौंप कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.



