अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़दुर्ग

ब्रेकिंग- लेन देन के विवाद में शिक्षक का फिल्मी अंदाज में अपहरण, महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। दुर्ग जिले के बोरी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुराने पैसे के लेनदेन विवाद के चलते एक शिक्षक का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। यह घटना बोरी थाना क्षेत्र की है, जहां अपहरणकर्ताओं ने शासकीय स्कूल में घुसकर शिक्षक की पिटाई की और फिर जबरन कार में बैठाकर अगवा कर लिया। सूचना मिलते ही बोरी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने शिक्षक को सकुशल बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी शिक्षक से पैसों के पुराने लेनदेन को लेकर विवाद में थे। इसी विवाद के चलते उन्होंने पहले स्कूल परिसर में ही शिक्षक के साथ मारपीट की और फिर जबरदस्ती कार में बैठाकर फिल्मी अंदाज में उसका अपहरण कर लिया। शिक्षक के अपहरण की खबर मिलते ही बोरी थाना पुलिस हरकत में आई और तुरंत इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। कुछ घंटों की भीतर ही अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा गया और शिक्षक को सुरक्षित छुड़ा लिया गया।पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और आपराधिक साजिश की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आगे की पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि विवाद की जड़ में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button