छत्तीसगढ़

22 लाख रुपए की अफीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर की टिकरापारा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आर.डी.ए. कार्यालय कौशल्या माता विहार के पास विहार सेक्टर 05 के पास तीन व्यक्तियों को पकड़कर उनके पास से लगभग 22 लाख रुपए कीमत की 3 किलो 904 ग्राम अफिम जब्त करने में सफलता पाई है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभारी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना टिकरापारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत आर.डी.ए. कार्यालय कौशल्या माता विहार के पास विहार सेक्टर 05 के पास तीन व्यक्ति काला रंग के बैंग में अफिम रखे विक्रय करने हेतु हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है की मुखबीर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश देवांगन, तथा थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक मनोज कुमार साहू को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को अफिम के साथ रंगे हाथ पकडने निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना टिकरापारा पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये अनुसार उन व्यक्तियों को चिन्हांकित किया गया। पूछताछ में उन व्यक्तियों ने अपना अपना नाम- मोह0 जसिद मिर पिता स्व0 गफार मिर उम्र 41 साल निवासी मुर्मू शिव मंदिर के पास थाना सिसई जिला गुमला (झारखण्ड), लेव मिंज पिता मनवेल मिंज उम्र 30 साल निवासी ग्राम सुपाली नेवडा गढा तलाब के पास थाना सिसई जिला गुमला (झारखण्ड) और जसवंत सिंह पिता दूलासिंह गिल उम्र 65 साल निवासी कुरूद हाउसिंग बोर्ड कालोनी म.नं. 1835/1 जामुल जिला दुर्ग (छ0ग0) का होना बताये। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के पास रखे बैंग का तलाशी लिये जिसमें अफिम रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 03 किलो 904 ग्राम अफिम कीमती लगभग 22 लाख रूपयें जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 855/24 धारा 18(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button