अपहरण कर सुपरवाइजर को पीटने वाले उज्जवल सिंह का शहर में लगा पोस्टर, पुलिस ने आरोपी पर इनाम की घोषणा…

भिलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने खुर्सीपार से युवक का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में फरार आरोपी उज्जवल सिंह के खिलाफ इनाम की घोषणा की है। आरोपी की सूचना देने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा की गई है। पुलिस ने शहर में आरोपी का पोस्टर जारी किया है आरोपी की गिरफ्तारी में सहयोग एवं सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा एवं उसे 3000 रुपए नगद इनाम भी दिया जाएगा।
खुर्सीपार थाने से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक, खुर्सीपार के अपराध क्रमांक 100/25, के मामले में फरार आरोपियों पर इनाम की देने की घोषणा गई है। खुर्सीपार पुलिस ने उज्वल सिंह नाम के आरोपी पर इनाम घोषित किया है। हरीश सोनी की शिकायत पर उज्ज्वल, इंद्रजीत सिंह, शुभम सिंह समेत अन्य पर केस दर्ज किया है। उज्जवल को छोड़कर बाकी को गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपी ने प्रार्थी को पैसा देने के बहाने बुलाकर दो दिनों तक कई स्थानों पर ले जाकर जमकर मारपीट की थी। उपरोक्त फरार आरोपी के बारे में जो कोई ऐसी महत्वपूर्ण सूचना देगा या गिरफ्तारी करायेगा या गिरफ्तारी हेतु युक्तियुक्त सूचना देगा या उस व्यक्ति को 3000/-रु (तीन हजार रूपया) की राशि से पुरूस्कृत किया जावेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा।
आरोपी की सूचना संपर्क नंबर :-अति. पुलिस अधीक्षक महोदय जिला दुर्ग (शहर) 947919192003,
डीएसपी मुख्यालय 9479192014,
कंट्रोल रूम भिलाई- 0788-2226201, 2283151, 2256831,
थाना खुर्सीपार 9479192028 पर दी जा सकती है।