अपराध (जुर्म)बिलासपुर

देर रात युवक के गले में कांच की बोतल से वार कर हत्या

एसपी रजनेश सिंह देर रात पहुंचे घटना स्थल

बिलासपुर। बिलासपुर के तारबहार थाना क्षेत्र स्थित पुराना बस स्टैंड में बीती रात नारियल कोठी मधुबन अटल आवास मे रहने वाले युवक राहुल चौहान की कांच की बोतल से गले में वार कर हत्या कर दी गयी।

बताया जा रहा है की मृतक आपने साथियों के साथ यहाँ आया हुआ था, उसके बाद मृत युवक का अपना चाय सेंटर के सामने किसी से हाथापाई हुई थी, इसी बीच आरोपी ने कांच की बॉटल युवक के गले में घुसा दिया, जिसके बाद युवक अपने आप को बचाने के लिए वो भागने की कोशिश किया, पर घाव इतना गहरा था की युवक ज़्यादा दूर तक भाग नहीं सका और कुछ दूर जाने के बाद ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर एसपी रजनेश सिंह मौके पर पहुचे और घटना स्थल का मुआयना कर अधिकारियों के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button