अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़भिलाईरायपुर

स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करते 2 पुरुष व 1 महिला गिरफ्तार

भिलाई के पॉश कालोनी नेहरू नगर के स्पा में पकड़ाया देह व्यापार

रायपुर। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में अनैतिक देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ है। जहां पुलिस ने एक मकान पर छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक घर में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में पुरानी बस्ती थाना और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अपने पाईंटर को नकदी देकर मौके पर भेजा। पाईंटर द्वारा सौदा तय होते ही पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी और एक कमरे से एक युवक और दो युवती को पकड़ा। कमरों की तलाशी लेने पर पुलिस ने आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में आकाश साहू (39 वर्ष), निवासी सड्डू रायपुर ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर देह व्यापार में संलिप्त था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि एक पीड़ित महिला को जबरन इस धंधे में शामिल किया गया था। जांच के दौरान मुख्य सरगना कृषाणु दास (42 वर्ष) का नाम सामने आया, जो शंकर नगर निवासी है और रायपुर के समता कॉलोनी, कटोरा तालाब और खम्हारडीह में तीन स्पा सेंटर संचालित करता है। पुलिस के अनुसार, इन स्पा सेंटरों की आड़ में वह देह व्यापार का अवैध धंधा चलाता था। आकाश साहू और उसकी महिला मित्र इसमें सक्रिय रूप से सहयोग करते थे। आरोपियों के मोबाइल फोन से व्हाट्सएप चैट्स, संदिग्ध ट्रांजेक्शन और रैकेट से संबंधित जानकारी बरामद हुई है। पुलिस ने चार मोबाइल फोन जब्त कर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 4, 5 और 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस रैकेट से जुड़े अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 5 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भिलाई की सुपेला पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर में दबिश देकर संचालिका समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन महिला और दो पुरुष शाामिल हैं। माैके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। मुख्य आरोपी स्पा सेंटर का मालिक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि ‘द ग्रीन डे स्पा’ में अनैतिक गतिविधियां चल रही है। पुलिस ने स्पा सेंटर में दबिश देकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल, 1 लेनोवो टैब, आधार कार्ड, 8 डायरी, 4 रजिस्टर, टाइपशुदा मोबाइल नंबरों की सूची, 600 रुपए कैश और 4 आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध धंधे में संलिप्त थे।
गिरफ्तार आरोपियो में स्पा सेंटर संचालिका
संध्या कुमारी निवासी सुपेला, ग्राहक अरविंद यादव निवासी सुपेला, आदित्य सिंह निवासी सुपेला, टेली कॉलर जैनम खातून निवासी सुपेला एवं टेली कॉलर योगिता गंधर्व निवासी सुपेला शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button