अपराध (जुर्म)जशपुर

जाली नोट का दुर्व्यापार करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

जशपुर। जाली नोट का दुर्व्यापार करने वालों के विरूद्ध जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। ललित कुमार त्रिपाठी एवं अर्जून राम को बागबहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें दिनांक 30.06.2024 को दिन के लगभग 12 बजे थाना बागबहार द्वारा ग्राम चिकनीपानी स्थित भरारी नाला के पास घेराबंदी कर एक सफेद रंग के आल्टो कार क्र. सी.जी. 16 सी.एम. 9300 में सवार सम्पत कुमार टोप्पो निवासी कोरिमा थाना अंबिकापुर के कब्जे से 500-500 रू. के नकली नोट कुल 150 नग 75 हजार रू. नकली नोट के साथ 500-500 रू. के असली नोट 98 नग 49 हजार नगद एवं 4 बंडल नोट साईज का सफेद कागज मिलने पर जब्त करते हुये सम्पत कुमार टोप्पो को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर सम्पत कुमार टोप्पो ने बताया था कि उसने सिलसिला निवासी ललित कुमार त्रिपाठी के बतायेनुसार असली नोट के बदले में 5 गुना नकली नोट बाहर का एक पार्टी देगा। ऐसा कहने पर सम्पत कुमार टोप्पो 50 हजार नगद व्यवस्था कर वह ललित कुमार त्रिपाठी के साथ कार में सवार होकर चिकनीपानी के भरारी नाला के पास आया था। इस दौरान वहां उसे अर्जून राम एवं 1 अन्य व्यक्ति मिले एवं वे सभी कार में बैठकर रकम का सौदा कर रहे थे, उसी दौरान पुलिस के आते देख ललित कुमार त्रिपाठी, अर्जून राम एवं 01 अन्य व्यक्ति कार से उतरकर जंगल की ओर भाग गये। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की मुखबीर से एवं सायबर सेल से निरंतर पतासाजी की जाकर उनके ठिकानों में लगातार दबिश दी जा रही थी।

फरार आरोपियों की पतासाजी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित स्पेशल टीम को ललित कुमार त्रिपाठी उर्फ ललित महाराज के दिनांक 31.07.2024 को घर में आने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया एवं अर्जून राम को कुनकुरी में मौजूद होने की सूचना मिलने पर उसे कुनकुरी से अभिरक्षा में लिया गया, इस दौरान दोनों के घर की बारीकी से तलाशी ली गई, तलाशी में नकली नोट से संबंधित कोई उपकरण, सामग्री या नकली नोट बरामद नहीं हुआ है। अर्जून राम के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल जब्त किया गया है जिससे वह अन्य 01 फरार आरोपी से बात किया है, ललित कुमार त्रिपाठी अपने मोबाईल को कहीं फेंक दिया है। पूछताछ में उक्त दोनों आरोपियों ने उक्त अपराध में सम्मिलित होना बताया है। प्रकरण का एक आरोपी फरार है, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही है।

आरोपी ललित कुमार त्रिपाठी उम्र 55 साल निवासी सिलसिला बैगापारा थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा एवं अर्जून राम उम्र 28 साल निवासी बालाछापर छोटाबनई थाना सिटी कोतवाली जशपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 31.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button