छत्तीसगढ़

काॅलेज के 12 कर्मचारियों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांगी इच्छा मृत्यु

रायगढ़। रायगढ़ जिले में स्थित किरोड़ीमल इंजीनियरिंग काॅलेज में काम करने वाले 12 कर्मचारियों ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। सोमवार को कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम आवेदन सौंपते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। इसमें तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी शामिल थे।

गढ़उमरिया रोड पर किरोड़ीमल इंजीनियरिंग काॅलेज संचालित है। इस काॅलेज के 12 कर्मचारी सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने आवेदन में बताया है कि वे 25 सालों के नियमित कर्मचारी हैं और पिछले 33 माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है। जिसके कारण परिवार का जीवन यापन कठिन हो गया है। वेतन नहीं मिल पाने से कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि काॅलेज किरोड़ीमल पॉलिटेक्निक सोसाइटी द्वारा संचालित है, जो शासकीय सोसाइटी है। इसके बाद भी उन्हें वेतन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में 12 कर्मचारियों ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। कर्मचारियों अपने आवेदन में बताया कि वेतन के लिए प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं। कुछ कर्मचारियों के परिजनों का निधन भी हो चुका है, तो कुछ कर्मचारियों के लोन लेने पर बैंकों से नोटिस मिलने से मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button