मनेन्द्रगढ़

स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के इलाके में अंधेरे में अस्पताल, मरीजों का हाल बेहाल, गेट पर रात काट रहे मरीज और परिजन

मनेन्द्रगढ़, जिला एम,सी बी भले ही अविभाजित कोरिया जिले से प्रदेश को स्वास्थ्य मंत्री मिल गए है, लेकिन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के इलाके में ही अस्पताल बीमार चल रहे है। चाहे बैकुंठपुर जिला अस्पताल में काकरोज से मरीज परेशान है। सोनहत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात को मौत के बाद शव वाहन नसीब न होने के कारण बाइक में ले जाया जा रहा है तो अब स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले का अस्पताल अंधेरगर्दी का शिकार हो चला है,,गेट पर रात काट रहे मरीज और परिजन,,नए जिले मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अस्पताल अंधेरे में संचालित हो रहा है। यहां अंधेरगर्दी का आलम यह है कि मरीजों और उनके परिजनों के अस्पताल में रात में लाइट न होने से रात अस्पताल के गेट के सामने काटनी पड़ रही है। सोशल मीडिया में मरीजों और उनके परिजनों का अस्पताल के गेट के सामने रात काटने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री के ही इलाके में ऐसा हाल
ऐसा नही है कि जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरेटर की व्यवस्था नहीं है, लेकिन जनरेटर में डीजल न होने से जनरेटर भी काम नहीं कर रहा है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के गृह जिले से अस्पतालों में ऐसी तस्वीर सामने आने के बाद तो यही कहा जा रहा है कि जब स्वास्थ्य मंत्री के इलाके के अस्पताल अंधेरगर्दी का शिकार है तो प्रदेश के अन्य अस्पतालों के क्या हाल होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button