4 कार्टून अवैध शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार।
मोटरसाइकिल भी हुई जप्त ,जनकपुर थाना प्रभारी अमित कश्यप और उनकी पुलिस टीम बड़ी कार्रवाई

जनकपुर,एमसीबी जिले के थाना अंतर्गत अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए 2 आरोपियों को पुलिस ने 4 कार्टून शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है साथ ही परिवहन में उपयोग किये जा रहे मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली की मध्यप्रदेश की ओर से दो व्यक्ति मोटर सायकल में अंग्रेजी शराब लेकर कंजिया छपराटोला की तरफ से जा रहे है। मुखबिर की सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी अति.पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अलेक्सियुस टोप्पो को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में,पुलिस टीम कंजिया मेनरोड दुर्गा पंडाल तिराहा के पास पहुंची तो छपराटोला की ओर से कच्ची रोड से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 18 एमव्ही- 4860 से चार कार्टून बीच में रख कर जाते मिले। रोककर पुछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अमरेश कुमार पिता स्व.लखन यादव जाति अहिर उम्र 22 साल निवासी वार्ड न. 06 दरगाही बीगहा थाना देव जिला औरंगाबाद (बिहार) और प्रियरंजन सिंह पिता रंजित सिंह जाति राजपूत उम्र 35 साल निवासी वार्ड न. 2 सिकन्दरपुर थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद (बिहार) हाल मुकाम अमझोर शराब दुकान थाना सीधी जिला शहडोल मध्यप्रदेश का बताया। चारों कार्टून की जांच करने पर तीन कार्टून में गोवा विस्की एवं एक कार्टून में ब्लू चिप नामक अंग्रेजी शराब मिला। प्रत्येक कार्टून में 50-50 का पाव प्रत्येक पाव में 180 एम.एल. शराब मिली।
आरोपियों के कब्जे से जप्त गोवा अंग्रेजी शराब व ब्लू चिप अंग्रेजी शराब कुल 200 पाव कुल मात्रा 36 लीटर कीमत लगभग 22,000 रुपये और एक मोटर सायकल क्रमांक एमपी 18 MU 4860 कीमत लगभग 40000 रुपये कुल कीमत लगभग 62,000 रुपये को जप्त किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जनकपुर निरीक्षक अमित कश्यप, सउनि गौटियाराम मराबी, महिला प्र०आर० प्रियंका पाण्डेय आरक्षक मदन राजवाडे, संजय सिंह की सराहनीय भुमिका रही