कोरिया

स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने निर्माणाधीन नए जिला अस्पताल का किया निरीक्षण क्वालिटी में कोई समझौता नहीं होगा

कोरिया, जिला 16 जनवरी छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज नए निर्माणाधीन जिला अस्पताल एवं मातृ-शिशु अस्पताल का निरीक्षण किया। विजय कुमार लंगेह ने ठेकेदार से जानकारी प्राप्त की कितने दिनो में अस्पताल तैयार हो जाएगा? ठेकेदार ने बताया कि एक माह में 50 बिस्तर वाले मातृ-शिशु अस्पताल (एमसीएच) तैयार हो जाएगा, वहीं 200 बिस्तर वाले जिला अस्पतलाल एक साल में तैयार करने की जानकारी दी
स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने निर्माणाधीन नए जिला अस्पताल का किया निरीक्षण क्वालिटी में कोई समझौता नहीं होगास्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने निर्माणाधीन नए जिला अस्पताल का किया निरीक्षण क्वालिटी में कोई समझौता नहीं होगा
क्वालिटी में कोई समझौता नहीं-स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने ठेकेदार को दो टूक कहा कि किसी भी हालत में अस्पताल के निर्माण कार्य में क्वालिटी में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मटेरियल उच्च गुणवत्ता का ही उपयोग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह को उपयोग में लाए जा रहे, मटेरियल, क्वालिटी आदि को लोक निर्माण विभाग व हाऊसिंग बोर्ड से जांच कराने के निर्देश दिए। मंत्री जायसवाल ने अस्पताल परिसर जाकर निरीक्षण किया तथा संबंधित ठेकेदार व इंजीनियर को दीवारों व छत में भरपूर पानी तराई करने के निर्देश दिए,,जिला अस्पताल समय-सीमा में नहीं बनने पर ठेकेदार को फटकार-
मंत्री जायसवाल ने समय-सीमा में जिला अस्पताल तैयार नहीं करने पर ठेकेदार को फटकार लगाया। मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी तरह की बहाने,बाजी नहीं चलेगी। मंत्री जायसवाल ने ठेकेदार को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि खानापूर्ति वाले काम बिल्कुल न करें, ऐसे करते या जांच में शिकायत मिलने पर कार्यवाही करने की बात भी कही।
बता कोरिया जिले के कंचनपुर में यह नया जिला अस्पताल करीब 35 करोड़ रूपए की लागत से डीएमएफ से बनाया जा रहा है, वहीं एनएचएम के सहयोग से 9 करोड़ रूपए की लागत से एमसीएच निर्माण हो रहा है। यह तीन मंजिला अस्पताल बनने से जिले के मरीजों को काफी मदद मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान बैकुण्ठपुर विधायक भैया लाल राजवाड़े, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिहोरे जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सेंगर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button