स्वावलंबी भारत अभियान के प्रशिक्षण शिविर में मतदान के लिए शपथ दिलाई गई !मतदान को लेकर स्वावलम्बी भारत अभियान के प्रशिक्षण शिविर में शपथ दिलाई गई !
इंडियन जागरण की खबर,एमएसएमई टूल रूम द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान के तहत दुर्ग पोटियाकला म विभिन्न प्रकार के पेपर बैग बनाये जाने के प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन स्वावलम्बी भारत अभियान के प्रान्त सह समन्वयक संजय चौबे द्वारा छतीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एडं इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, प्रदेश मंत्री अशोक राठी, दुर्ग जिला इकाई चेयरमैन पवन बड़जात्या, भिलाई चेम्बर से राजकुमार मिश्रा की उपस्थिति में में उपस्थित प्रशिक्षकर्ताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई ! शपथ ग्रहण के दौरान उपस्थितों ने शपथ लिया कि ‘‘ हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह प्रतिज्ञा लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’। मतदाताओं को निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर 42 से अधिक महिलाएं साथ में प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे !