स्थानीय विधायक ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण और कहा की मुझे एक रूम दो मैं यही रहूंगा
कोरिया जिला बैकुंठपुर के मुख्यलाय में स्थित जिला अस्पताल अपनी खस्ता हाल को ले कर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है दोपहर स्थानीय विधायक भैया लाल रजवाड़े ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया वहा पहुंच कर पीने के पानी से ले कर साफ सफाई और अन्य व्यवस्था के खस्ता हाल को देख कर अस्पताल प्रबंधक के ऊपर जम कर बरसे।आपको बता दे की जिला अस्पताल में बेड पर बिछाने के लिए चादर तक उपलब्ध नही करा पा रहे हैं जिला अस्पताल के प्रबंधक , अस्पताल में एडमिट मरीज अपने घर से लाए बेड सीट बिछा कर मरीज का इलाज करा रहे हैं ।कई वॉर्ड में इतनी गर्मी होने के बाद भी कूलर तक की व्यवस्था नहीं है ।इन सब अवेवस्था देख कर स्थानीय विधायक भैया लाल ने एससी और सीएमएचओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा की व्यवस्था में सुधार लाओ और अगर कोई कमी है तो मुझे बताओ मैं ऊपर बात कर के सब मांग पूरी करूंगा इस विषय पर जब कांग्रेस के वरिष्ट नेता योगेश शुक्ला से पूछा गया तो उन्होंने कहा की स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल अपने गृह जिला में समय नहीं दे पा रहे हैं पता नही कहा यात्रा में रहते हैं अगर वो ध्यान देते तो जिला अस्पताल की हालत को सुधारा जा सकता है आगे उन्होंने कहा की डाक्टर की भी कमी है डाक्टर को कुछ बोलो तो वो अपनी नौकरी छोड़ कर प्राइवेट अस्पताल खोल लेंगे