शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी मनोज कक्कड़ को राजस्थान भवन में जिले के जनप्रतिनिधियों और और उनके साथी और मित्रों ने दी श्रद्धांजलि
मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी बी,श्री सिद्ध बाबा धाम के प्रणेता मनोज कक्कड़, प्रतिष्ठित व्यापारी और समाजसेवक,को नगर वासियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि,,राजस्थान भवन में आयोजित हुआ “बहुत याद आओगे तुम “मनेन्द्रगढ़. सिद्ध बाबा धाम का जो काम अभी रह गया है उसे पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं रहेगी. जब जब सिद्ध बाबा धाम का नाम लोगों की जुबान पर आएगा उसके साथ ही लोगों को स्वर्गीय मनोज कक्कड़ की भी याद जरूर आएगी. सिद्ध बाबा पहाड़ पर केदारनाथ शैली का मंदिर बनाकर मनोज युगों- युगों के लिए अमर हो गए.उक्त बातें राजस्थान भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कही. सिद्ध बाबा धाम के प्रणेता मनोज कक्कड़ का बीते 7 मार्च को निधन हो गया जिसके बाद महाशिवरात्रि के दिन उनका अंतिम संस्कार किया गया. सभी नगर वासियों एवं सिद्ध बाबा सेवा समिति की ओर से राजस्थान भवन में स्व. मनोज कक्कड की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम ओम प्रकाश कक्कड, राकेश कक्कड, राजेश कक्कड, आशीष कक्कड ने स्व. मनोज के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की.इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो, अधि. रमेश सिंह, पंकज जैन संचेती, कौशल अरोरा, जसवीर सिंह आजाद, राजकुमार जैन,गुरमीत सिंह,जिलाध्यक्ष एम सी बी कांग्रेस कमेटी,अशोक श्रीवास्तव रितेश जैन, चंद्रकांत चावड़ा, इंजिनियर वसंत जायसवाल, विकास श्रीवास्तव, संजीव ताम्रकार, पवन फरमानिया, श्रीकांत पांडे, कृष्ण मुरारी तिवारी नपा उपाध्याय, सरजू यादव नेता प्रतिपक्ष,अमित पोद्दार, राजेश शर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस,आशीष कक्कड समेत अन्य कई ने स्वर्गीय मनोज कक्कड़ के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि करते हुए अपने विचार रखे. इस अवसर पर पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि सिद्ध बाबा धाम के निर्माण का जो सपना स्वर्गीय मनोज देखा है उसे सभी के प्रयासों से पूरा करने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं. अपने जीवन काल में हम सभी को कुछ ऐसा काम करना चाहिए के लोग हमें याद रखें. स्व.मनोज ने जो शुरुआत की है वह हमेशा क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा देती रहेगी. इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन रामचरित द्विवेदी ने किया. श्रद्धांजलि सभा में सिद्ध बाबा सेवा समिति के सदस्य अजय अग्रवाल, विकास श्रीवास्तव, पंकज कांत दुबे, नितिन गुप्ता अरविंद श्रीवास्तव,संदीप पुरी विमलेश अग्रवाल, अमित पोद्दार, समेत नारायण अग्रवाल,गिरधारी गुप्ता, अधिवक्ता रामनरेश पटेल आशीष अग्रवाल गिरधर जायसवाल चंटी अग्रवाल,शिव यादव, निरंजन मित्तल, योगेश अग्रवाल,प्रहलाद अग्रवाल,ज्ञानेश गुप्ता,सुशील सोनी,धनपत पतवार, राजेश जायसवाल, विश्वनाथ गुप्ता अरुण अग्रवाल बी एस मार्ट, जहीर खान, बाबू भाई,नारायण अग्रवाल समेत सैकड़ो की संख्या में नगर के गणमान्य जन्म मौजूद रहे.