विशाल जन जागरूकता रैली के साथ शिविर का शानदार आगाज

मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी बीशासकीय विवेकानंद महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर मांगलिक भवन वेस्ट जे के डी खोंगापानी में दिनांक चार दिसंबर से दस दिसंबर तक कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई एवम प्राचार्य डॉ. सरोज बाला शयाग विश्नोई के संयोजन में नशामुक्ति एवम सुपोषण के लिए युवा थीम पर लगाया गया है ।जिसमें प्रथम दिवस बैद्धिक परिचर्चा सत्र में जिलाधीश कलेक्टर आई. ए. एस. नरेंद्र कुमार दुग्गा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी ,मां सरस्वती स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर दीपप्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सब एरिया मैनेजर मिथलेश महतो ,तरुण एक्का मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे के डी, तहसीलदार नीरज कांत तिवारी , सुशील तिवारी , अरुणिमा दत्ता ,रंजीत मणि ,कमलेश पटेल ,सुशील छात्रे ,मनीष श्रीवास्तव ,सुनीत जॉनसन बड़ा, बाबूलाल शुक्ला ,रामखेलावन ,साधना बुनकर ,पुष्पराज, सतीश सोनी ने सहभागिता की ।कार्यक्रम में राज्य गीत अनु एवं साथी ने प्रस्तुत किया ।राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत आसमा बेगम ,स्वस्तिका ,कोमल ,कामना ने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात डॉ.बिश्नोई द्वारा अतिथि स्वागत उद्बोधन देते हुए, शिविर कार्य योजना, सात दिन की बौद्धिक परिचर्चा हेतु आमंत्रित अतिथियों की जानकारी दी,कार्यक्रम विवरण ,समय सारणी ,समूह वितरण की जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात स्वयंसेवक छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति सी समूह की छात्राओं श्रद्धा एवम साथी ने दिया। शिविर में प्रतिदिन योग प्राणायाम का आयोजन किया जा रहा है प्राणायाम की श्रृंखला में प्राणायाम के महत्व को समझाते हुए डॉ विश्नोई द्वारा अनुलोम विलोम, भस्तीका, कपालभाति, प्राणायाम भ्रामरी, उज्जयी, शीतली शितकारी, व्याघ्र क्रिया आदि करवाया, योग क्रियाओं के अंतर्गत ताड़ासन, ति्यक ताड़ासन कटी चक्रासन, भुजंगासन, वज्रासन, सपृआसान , उस्टासन सूर्य नमस्कार सहित प्रातःकालीन सत्र में सुपोषण की जानकारी दी। बौद्धिक कार्यक्रम का संचालन अनूपा तिग्गा ने किया। शिविर नायिका स्वास्तिका जयसवाल,शिविर उपनायिका आसमां बेगम ,समूह गंगा की नायिका मनीषा दीवान ,समूह यमुना की नायिका भारती, समूह सरस्वती की नायिका शकुंतला ,समूह कृष्णा की नायिका अंजू सिंह ,समूह कावेरी कुमारी कामना सर्वसम्मति से चयनित की गई। शिविर में महाविद्यालय की अड़तालीस स्वयं सेवक छात्राएं सम्मिलित हुईं हैं।