मनेन्द्रगढ़
विधानसभा चुनाव खत्म होते ही अबकारी,पुलिस के द्वारा शराब पर पड़ी करवाई
मनेंद्रगढ़ जिला एम,सी,बी,हाईवे होटल चैनपुर में 32.280 लीटर मध्य प्रदेश का अंग्रेजी शराब जिसमें रॉयल स्टैग दो पेटी, बियर केन एक पेटी एवं रम अंग्रेजी शराब के चार बोतल मिले कल कीमती 32800 आरोपी आयुष दास पिता अशोक दास उम्र 25 वर्ष सेकंड हाईवे होटल वार्ड नंबर 7 चैनपुर को 34 आबकारी एक्ट में गिरफ्तार किया गया इस होटल में काफी समय से कई दिनों से राजनीतिक संरक्षण पर अवैध शराब बिक्री की जा रही थी