लो वोल्टेज की समस्या से परेशान नागरिकों ने नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की
मनेंद्रगढ़ जिला,एम,सी,बी,भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष,नौशाद अंसारी, निवासी मौहारपारा, वार्ड क्रमांक 5,मनेन्द्रगढ़ ने सहायक अभियंता
छ.ग. राज्य विद्युत विभाग मनेन्द्रगढ़,जिला, एमसीबी, (छत्तीसगढ़) को वार्ड नं- 5 अंसार मस्जिद लाईन में वोल्टेज की समस्या को लेकर ज्ञापन सोपा है।
सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है कि वार्ड नं- 5, अंसार मस्जिद लाईन में लो वोल्टेज की समस्या कई वर्षों से हो रही है, इसके लिए पहले भी लोगों द्वारा जानकारी विद्युत विभाग को दी गई है।जिसका अभी तक कोई निराकरण नहीं हो पाया है, जिसके चलते लोग लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं उन्होंने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता से मांग की है कि वार्ड नं- 5, अंसार मस्जिद लाईन में नया ट्रांसफार्मर लगाकर लोगों की विद्युत समस्या का निराकरण किया जाए। नौशाद अंसारी द्वारा उपरोक्त समस्या के संबंध में
कलेक्ट्रर,एमसीबी,मनेन्द्रगढ़ एवं,कार्यपालन अभियंता, छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कम्पनी मनेन्द्रगढ़ को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है