कोरिया

पूर्ण नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री भैया लाल राजवाड़े विधायक का चुनाव जीतने पर अपनी टीम के साथ

कोरिया जिला बैकुंठपुर,मोइन खान का कहना है कि 5 वर्ष में क्षेत्र की विधायिका कभी भी अपने क्षेत्र के लोगों का ध्यान नहीं दिया खाली उनके चम्मच ही मलाई खाते रह गए बड़ी शर्म की बात है की क्षेत्र की जनता बहुत परेशान थी जनता ने अपने आंखों से उतार दिया नतीजा यही है अब कमल खिल गया महल हिल गया बैकुंठपुर कोरिया जिला पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा मोइन खान का यह भी कहना है कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने अपनी ईमानदारी सच्चाई लगन से साबित कर दिया कि दिल जान से भारतीय जनता पार्टी के भैया लाल राजवाड़े और भाजपा भारी मतों से जीत दिलाई वरिष्ठ नेता है कार्यकर्ता है सबके दुख सुख में शामिल होते है शैलेश शिवहरे को फिरदोस अहमद
टाइगर संभालेंगे कोरिया जिले का कमान लालो के लाल भैया लाल टाइगर को ढेर सारी जीत की बधाई शुभकामनाएं। बैकुंठपुर बस स्टैंड के कर्ताधर्ता एवं समस्त लोगों के द्वारा
मोइन खान बस स्टैंड बैकुंठपुर के सभी छोटे बड़े लोगों के द्वारा विधानसभा चुनाव जीत की बधाई शुभकामनाएं शैलेश शिवहरे को दे रहे हैं भैया लाल को भैया लाल राजवाड़े क्षेत्र की जनता का मान सम्मान करते है और करते रहेंगे पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े गरीब जनता के मसीहा माने जाते हैं हमेशा अपने क्षेत्र या और किसी का क्षेत्र से हो उनकी मदद करते रहते हैं

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button