मनेन्द्रगढ़

रेलवे ओवर ब्रिज तथा अंडरपास का शिलान्यास उद्घाटन 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन शिलान्यास

मनेद्रगढ़ स्टेशन के समक्ष कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं भरतपुर सोनहत की विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा नवाचार के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित करते हैं , देश के 2054 स्थान पर हम सभी का सौभाग्य है कि हम भी उसमें शामिल है l यह राष्ट्रीय विकास में मिल का पत्थर साबित होगा l बिलासपुर रेलवे मंडल के 21 फाठको में 177 करोड़ रुपए की लागत से अंडरपास का निर्माण, 25 रेलवे पर 673 करोड रुपए की लागत से रोड ओवर ब्रिज का निर्माण तथा 15 स्टेशनों में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर विकास में लगभग 181 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे l जहां पर अत्याधुनिक सुविधाएं जनता को मिलेगी l बिलासपुर मंडल में पुनर विकास सहित कुल 1032 करोड रुपए का कार्य विस्तार शामिल है रेल के विकास में इस वर्ष भारत सरकार ने केंद्रीय अंतरिम बजट के माध्यम से रेलवे को 2 लाख 52 हजार करोड रुपए का बजट प्रावधान किया है जिसमें छत्तीसगढ़ के 6896 करोड रुपए है l मध्य प्रदेश के लिए 15143 करोड रुपए और उड़ीसा के लिए 10536 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं यह सभी प्रदेश बिलासपुर रेलवे मंडल के क्षेत्राधिकार में शामिल है जिस रोड ओवर ब्रिज पर लेवल क्रॉसिंग का हम सब शिलान्यास कर रहे हैं उसकी लागत 4 करोड़ 85 लाख रु बीच विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं जन सामान्य की उपस्थिति में संपन्न हुआ विधायक भरतपुर सोनहत श्रीमती रेणुका सिंह के अलावा अन्य अतिथि नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल केसरवानी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया इस कार्यक्रम में मंच पर वरिष्ठ मंडल अभियंता बिलासपुर राजीव कुमार, डॉ यू सी सी मेंबर मनीष अग्रवाल, कृष्ण मुरारी तिवारी, सरजू यादव, जिला पंचायत की अध्यक्ष रेणुका सिंह उपस्थित रहें l मंच का सफल संचालन राजकिशोर चौधरी ने तथा आभार सहायक मंडल अभियंता एवं कार्यक्रम के नोडल प्रभारी अजय कुमार गुप्ता ने किया l इस कार्यक्रम में मनोज कुमार, पी डब्ल्यू ई मिश्रा, अमित कुमार दास, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा, एसडीम, पुलिस के अधिकारी गण रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी, आरपीएफ के अधिकारी कर्मचारी, विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चे विशेष रूप से उपस्थित रहे l सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने मनमोहन प्रस्तुति दी, जिसमें केंद्रीय विद्यालय मनेंद्रगढ़ एवं सेंटपेट्रो स्कूल के बच्चे शामिल रहे जिन्हें पुरस्कार स्वरूप डिविजनल रेलवे मैनेजर के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र एवं व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए l इसके अलावा यह कार्यक्रम देश के विभिन्न स्थान पर स्थित स्टेशन जिन्हें पुनर विकसित करने का लक्ष्य प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में रेल मंत्रालय एवं रेलवे बोर्ड ने निर्धारित किया संपन्न हुआ इस वर्चुअल कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल राज्य मंत्री दद्वेय राव साहब पाटील दानवे, श्रीमती दर्शन जरदोष, देश के तमाम सारे हिस्सों पर राज्यपाल मुख्यमंत्री मंत्री विधायक सांसद गण गणमान्य नागरिक गण एवं आम जनमानस उपस्थित रहें

Shahin Khan

Editor, acn24x7.com

Related Articles

Back to top button